लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के समस्त थानों पर स्थापित किया 'पिंक बॉक्स'


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तहसील लोनी के अंतर्गत आने वाले सभी थानों पर 'पिंक बॉक्स' यानी'महिला शिकायत पेटिका की स्थापना की। इस दौरान उपजिलाधिकारी ख़ालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा और सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहें।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पिंक बॉक्स के पहल की सराहना करते हुए कहा कि लोनी की महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने और उनकी समस्याओं को समयावधि में निस्तारित करने के लिए  मिशन शक्ति अभियान के तहत आज पिंक बॉक्स की स्थापना की गई है जिससे मातृशक्ति और बेटियां निर्भीक होकर अपनी शिकायत रख पाएगी जो पहले वो डर या संकोच के कारण नहीं रख पाती थी। इस पहल से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी कमी आएगी। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आज प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के मामले तत्परता से सुने जा रहे हैं और पिंक बॉक्स इस कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



Post a Comment

0 Comments