"मिशन शक्ति के तहत लड़कियों को सुरक्षा के तरीके बताए गए "


सतेन्द्र कुमार शूटिंग एकेडमी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की दो दिवसीय ट्रेनिंग शुरू की गई
हेमलता सिसो​दिया—समीक्षा न्यूज—
दादरी गौतमबुद्ध नगर : आज दिनांक 24 तारीख को सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी एलएलपी जारचा रोड पर मिशन शक्ति जो माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल को आगे बढ़ाते हुए पुलिस कमिश्नर नोएडा श्री आलोक कुमार सिंह जी के आह्वान पर 2 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया 60 से ज्यादा लड़कियां बच्चे और महिलाओं ने भाग लिया । उ०प्र० स्काउट एंड गाइड की गौतमबुद्ध नगर की गाइड कैप्टन ने बताया कि हमारे क्षेत्र के लिए यह एकेडमी बड़े गौरव की बात है कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए इस एकेडमी की स्थापना की गई है । सतेन्द्र कुमार जी ने बताया कि थोड़े समय में इतने सारे बच्चे अटेंड करने के लिए पहुंचे बच्चों ने बढ़-चढ़कर वेपन हैंडलिंग और सेफ्टी के बारे में जानकारी ली गन कैसे चलानी है और उसको ऐसी कैरियर ऐसे खेल कैसे लेना है उसके बारे में काफी दिलचस्पी दिखाई और यह देख कर अच्छा लगा की दादरी को की शूटिंग अकादमी बहुत भारी है बहुत भारी तादाद में बच्चे आ रहे हैं बच्चों के पेरेंट्स आ रहे हैं और अभी 1 दिन और बचा है कल जिसको हम मिशन शक्ति के तहत यही वर्कशॉप कंडक्ट करेंगे जिन बच्चों ने आज भाग लिया है शूटिंग के बेसिक समझे हैं के बेसिक से है उनको कल एक छोटा कंपटीशन खिलाएंगे जिसमें तो पाने वाले 10 लोगों को 50% स्कॉलरशिप देंगे यह हमारा योगदान क्षेत्र की सभी महिलाओं बच्चों के लिए है जो शूटिंग खेल को अपना कैरियर बनाना चाहती हैं बड़े विश्वास के साथ में यहां पर एडमिशन ले सकती हैं। सतेन्द्र जो ने बताया कि आलोक सिंह जी कमिश्नर पुलिस नोएडा के नेतृत्व में एकेडमी की स्थापना की गई । कार्यक्रम में लखमी चंद यादव, महेश चंद्र शर्मा जी, अभिषेक शर्मा एवं बिजॉय जी का बहुत बड़ा योगदान रहा ।



Post a Comment

0 Comments