"नारी शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को हथियार चलाने की दी ट्रेनिंग"


हेमलता सिसोदिया—समीक्षा न्यूज
दादरी : जारचा रोड स्थित सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी एल एल पी दादरी गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं तथा बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम के लिए सैंट हुड कॉन्वेंट विद्यालय की छात्राओं ने सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी से दो दिवसीय ट्रेनिंग प्राप्त की । माननीय मुख्यमंत्री मिशन शक्ति की पहल को बढ़ाते हुए नोएडा कमिश्नर आलोक सिंह के आवाह्न पर 2 दिन के लिए इस शूटिंग ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शूटर के राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशिका सतेंद्र एवं अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश स्काउट एंड गाइड की गौतमबुद्ध नगर गाइड़ कैप्टन हेमलता शिशौदिया एवं स्काउट एंड गाइड उ०प्र० प्रशिक्षण आयुक्त राजकुमार शर्मा जी के नेतृत्व में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और उनके साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की गंभीरता और प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए लगभग 60 छात्राओं को शूटिंग की ट्रेनिंग प्रदान की गई । पूरे उत्तर प्रदेश में नारी शक्ति अभियान की शुरुआत की गई इसी मिशन के तहत सैंट हुड  कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा एवं जन मानव उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा मिशन शक्ति के तहत दी जाने वाली इस ट्रेनिंग की सराहना की । कार्यक्रम का आयोजन कोच एवं निदेशक सतेन्द्र कुमार शूटिंग एकेडमी के पहुंच एवं निदेशक अर्जुन अवार्ड ,लक्ष्मण अवार्ड ,खेल रत्न एवं शौर्य श्री सम्मान से सम्मानित सतेन्द्र कुमार द्वारा किया गया । महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जन मानव उत्थान समिति के कार्य व जिलाध्यक्ष हिंदुस्तानी बेटियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियम समझाए उन्होंने कहा इस ट्रेनिंग से नारी शक्ति अभियान को मजबूती मिलेगी और उनके साथ होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी । कार्यक्रम में शूटिंग से संबंधित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल रहे ।



Post a Comment

0 Comments