प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ किया वर्चुअल संवाद


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज—
लोनी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पीएम-स्वनिधि लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहें। संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की योजना आजादी के बाद पहली बार बनी है। मेरे गरीब भाई बहनों को कैसे कम से कम तकलीफ उठानी पड़े, सरकार के सभी प्रयासों के केंद्र में यही चिंता थी। 
वहीं लोनी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 1200 पात्र लोगों को स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में एसडीएम खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, नायाब तहसीलदार, नगर पालिका चैयरमेन, सभासदगण, सभी बैंक के प्रबंधक, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, जेई पंकज गुप्ता व अन्य मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।



विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रिकॉर्ड 6 हजार नामांकन पर दी अधिकारियों को बधाई, कहा लोनी के स्ट्रीट वेंडरों के आये अच्छे दिन:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा लोनी की 80 प्रतिशत आबादी असंगठित क्षेत्र में काम करती है। कॉरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। त्यौहारों का सीजन है हम सबके माथे पर चिंताओं की लकीरें थी इस वर्ग की सहायता कैसे हो? लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों और उनके 'अंत्योदय से भारत उदय' के मूलमंत्र को जीने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने सभी चिंताओं को दूर करते हुए स्ट्रीट वेंडरों के लिए स्वनिधि जैसे जनकल्याणकारी योजना का संबल प्रदान किया। यह योजना विश्व में अपने तरह की सबसे अलग योजना है जिसे आजतक कहीं इतने बड़े पैमाने पर लागू नहीं किया गया जिसमें कॉरोना काल में प्रभावित लोगों की आजीविका फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के लोन दिए गए। मैं लोनी की जनता की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ। यह माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से ही सम्भव हुआ हुआ है कि बैंक अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के घर तक पहुंचकर पहले कॉरोना कला में डेली वेज वालों को 1000 रुपये की सहायता दी गई अब स्वनिधि योजना के तहत उनकी मदद कर रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में 6 लाख से अधिक आवेदन आए हैं जिनमें हमारे लोनी से रिकॉर्ड 6 हजार लोगों के आवेदन जमा किये गए है जिसमें पहले चरण के तहत 1200 लोगों को ऋण उनके खाते में पहुंचा दी गई हैं।  नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता और एसबीआई बैंक के प्रबंधक द्वारा रविवार और दशहरा की छुट्टी के बावजूद लोगों का युध्दस्तर पर नामांकन करवाकर उनके खातों में मदद सुनिश्चित की गई जिसका परिणाम यह हुआ है कि स्वनिधि योजना में लोनी पूरे उतरे प्रदेश में नम्बर एक पर आई है। मैं नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की उत्तम कार्यशैली की सराहना करता हूँ। अन्य विभाग डूडा और बैंक कर्मियों ने भी अच्छा काम किया है। मैं सभी को बधाई देता हूँ।
वहीं लोनी एसडीएम खालिद अंजुम और अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि स्वनिधि योजना के तहत लोनी में रिकॉर्ड नामांकन किया गया है। हमारी जिम्मेदारी इस लाभकारी योजना के क्रियान्वयन की थी लेकिन शुरु में लोगों तक पहुंचने, उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने में दिक्कत आ रही थी लेकिन माननीय विधायक जी द्वार काफी सहयोग किया गया जिसके कारण रिकॉर्ड लोगों तक हम योजना का लाभ पहुँचाने में कामयाब हुए। 
विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने कहा कि माननीय विधायक जी सशक्त एवं विकसित लोनी के लिए हमेशा कृतसंकल्पित है। आने वाले समय में लोनी एक आदर्श विधानसभा होगी।


Post a Comment

0 Comments