समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा सरदार वल्ल्भभाई पटेल की जयंती दौड़ का आयोजन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज



संजीव शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलित, लगातार 9वीं बार हुआ कार्यक्रम का आयोजन



संस्था का उद्देश्य है खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना: पप्पू पहलवान
गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा सरदार वल्ल्भभाई पटेल की जयंती के अवसर पर नौवीं बार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर में एक दौड़ सरदार पटेल के नाम का आयोजन लोहिया पार्क मे हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया और प्रथम पुरस्कार रूपये 11000 का मुकद्दर अर्थला ने जीता। 5 बच्चों को 1100/- का पुरुस्कार और मैडल दिया गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट दिये गये। संस्था के अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया समाधान शक्ति सामाजिक संस्था का उद्देश्य समाज के  दुर्बल आय वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना नए नए खिलाड़ियों को मौका देना  और आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में कुछ समय अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी समय निकालना चाहिए इसे देखते हुए संस्था हर वर्ष बहुत विशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है इस बार कोविड-19 भारत में फैलने की वजह से कार्यक्रम को सुक्ष्म बनाकर किया गया सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए  कार्यक्रम का आयोजन किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी संस्था के संरक्षक संजीव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आयोजन कराया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में बलदेव राज शर्मा, अशोक मोगा, अजय शर्मा, सुशील गौतम आदि लोग रहे संस्था के सभी पदाधिकारी ड़ीएन कौल, प्रेम त्यागी, रोशन लाल, दीपक राघव, राहुल शर्मा, श्याम शर्मा, संदीप पाल, हरीश गौड़, आतिश शर्मा, नितेश शर्मा, गोपाल सिसोदिया, बृजेश सोलंकी, कपिल मावी, कपिल मावी, सिमल शर्मा, दीपक पराशर, आलोक शर्मा, मदन राय, पंकज गुप्ता, संजीव राजपूत, विपिन डागर, विकास माथुर, सुमन सती, अनु चौधरी, कविता, अजय गौतम, प्रवीण भाटी, देवंदेर भाटी, पंकज भारद्वाज, प्रतीक माथुर आदि लोग रहे।



Post a Comment

0 Comments