उचित जांच न होने पर मुख्यमंत्री आवास पर धरना देगी किसान यूनियन अंबावता: प.सचिन शर्मा


समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (अ) ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को पत्र सौंपकर शासन द्वारा लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा द्वारा किये गए 300 कऱोड के भ्रष्टाचार के मामलें में मांगी गई रिपोर्ट में सही जानकारी देने को कहा है। प. सचिन शर्मा ने कहा कि लोकायुक्त में भी मनोज धामा द्वारा मोटी रिश्वत देकर जांच को रुकवाने की बात कहीं।
प. सचिन शर्मा ने कहा अगर जांच को भटकाने-लटकाने या प्रभावित करने की हुई कोशिश तो भाकियू देगा मुख्यमंत्री आवास पर धरना:
(प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने पत्र में कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और मेरे द्वारा पत्र लिखने के बाद माननीय लोकायुक्त द्वारा पूर्व चेयरमैन मनोज धामा द्वारा नगरपालिका में किये गए 300 कऱोड के भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। तीन सफ्ताह पहले जांच से संबंधित शासन द्वारा फिर आपसे जांच रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन जांच रिपोर्ट भेजने की जगह उसे समय बीत जाने के बाद भी लटकाकर रखा गया है। मनोज धामा के साथ रहने वाली टीम के एक सदस्य ने बताया कि हमने पहले भी जिला अधिकारी प्रशासन से सांठगांठ कर 20 लाख रुपए मोटी रिश्वत देकर शासन द्वारा मांगी गई जांच रिपोर्ट में आख्या की जगह कुछ और भिजवा दिया था। इसलिए आप एक ईमानदार अधिकारी है और शासन द्वारा मांगी गई जांच रिपोर्ट में आप सही तथ्यों का लिखेंगे ऐसी भारतीय किसान यूनियन(अ) की आपसे उम्मीद है। अगर पुनः शासन को जांच रिपोर्ट गलत दी गई तो अब किसान यूनियन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू जिला अध्यक्ष गाजियाबाद अमित कसाना जितेंद्र कसाना सतवीर बालियान मोहित ढाका नवीन बिरजू कसाना आदि उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments