विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्वनिधि योजना के तहत लगे सभी कैम्पो का किया दौरा


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। सोमवार को भी लोनी में विभिन्न बैंकों के शाखा पर स्वनिधि योजना के तहत पात्र लोगों का नामांकन सैकड़ों की संख्या में करवाया गया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आधा दर्जन से अधिक बैंकों की शाखाओं पर लगे शिविरों का दौरा कर शाखा प्रबंधकों को अधिक से अधिक जरूरतमंदों  को स्वनिधि योजना के तहत मदद प्रदान करने के लिए कहा। विधायक ने बताया कि लोनी में 70 प्रतिशत से अधिक लोग डेली वेज पर कार्य करने वाले रेहड़ी-पटरी-खोखा, सप्ताहिक बाजार लगाने वाले है जिन्हें कॉरोना के कारण हुए लॉक डाउन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।



दिनभर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रखी सभी बैंक के शाखाओं पर नज़र, कहा लोनी में मिलेगी सबसे ज्यादा लोगों को मदद:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक लोनी के लोगों को मदद दिलवाने के लिए युध्दस्तर पर एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा बैंक,ओरिएंटल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सहित आधा दर्जन से अधिक बैंकों की शाखाओं का दौरा किया और जरूरतमंदों की मदद कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया, उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान पात्र और नामांकन करवा रहे लोगों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो दीवाली हमारी इस बार फीकी मनने वाली थी उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और विधायक जी ने मीठी कर दी है। हमने पहली बार ऐसा विधायक देखा है जो सरकार की हर योजना ज़मीन पर जरूरतमंदों तक पहुंच रही है या नहीं? उसका स्वंय निरीक्षण करता है। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा की हमारे प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा जी के नेतृत्व में हर बैंक की शाखा पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे है जिससे कोई  बिचौलिया जरूरतमंदों का हक़ न मार सकें और पूरी धनराशि लाभार्थी के खाते में पहुंचे और मुझे पूरा विश्वास है कि लोनी में सबसे ज्यादा लोगों को स्वनिधि योजना के तहत मदद मिलेगी और रेहड़ी-पटरी-खोखा, साप्ताहिक बाजार लगाने वाले लोग भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से हंसी-खुशी त्योहारों के इस सीजन को मना पाएंगे। मैं इस कार्य में लगे नगरपालिका, डूडा,सभी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारों को भी बधाई देता हूँ जो इस पुण्य कार्य में युध्दस्तर पर पूरे मनोयोग से लगे हुए है।
वहीं विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि माननीय विधायक जी का लक्ष्य है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लोनी के जरूरतमंद रेहड़ी-पटरी-खोखो वालों को मिलें जिससे कॉरोना काल में सबसे ज्यादा डेली वेज वाले मजदूर बहुल क्षेत्र होने के कारण प्रभावित हुए लोगों को मदद और संबल मिल सकें। पिछले 1 हफ्ते से भाजपा के सभी कार्यकर्ता युध्दस्तर पर जरूरतमंद लोगों का नामांकन करवा रहें, लोगों के घर-घर पहुंचना उन्हें फ़ोन करके शाखा तक ले रहे हैं। उन्हें हर तरह से मदद कर रहे है इसलिए संभव हुआ है कि अभी तक 1200 से अधिक जरूरतमंद लोगों के खाते में 10-10 हजार की मदद पहुंच चुकी है। माननीय विधायक जी का लक्ष्य है कि हम इसे 5 हजार तक लेकर जाएं।


Post a Comment

0 Comments