धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने, कोरोना को फैलने से रोकने तथा प्रभावित कोरोना पीड़ितों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय कलैक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में निजी एवं सरकारी कोविड अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी निजी व सरकारी अस्पतालो के द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये शासन के निर्देशों के क्रम में सभी तैयारियॉ समय रहते पूर्ण कर ली जायंे, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें और कोविड-19 के मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ किया जा सकें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर निजी व सरकारी अस्पतालों के द्वारा अब तक कोविड-19 को लेकर की गयी कार्यवाही की सराहना की और निजी कोविड अस्पतालांे के सुझाव एवं समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये कहा कि निजी एवं सरकारी अस्पतालों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये शासन के निर्देशों एवं प्रोटोकॉल के अनुसार अपनी समस्त तैयारियॉ कर ली जायें और अस्पतालों में पर्याप्त एल0-2 व एल0-3 में आई0सी0यू बैड की व्यवस्था कर ली जायें और सभी निजी अस्पतालांे के द्वारा अपने पर्याप्त बैड है, उनमें से 20 प्रतिशत बैड को सरकारी अस्पताल के लिए रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोविड के मरीजों को शिफ्ट किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कान्टेक्ट टैªसिंग को लेकर समस्त कोविड अस्पतालों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके अस्पताल में आने वाले सभी कोविड-19 के मरीजों के साथ उनके जो भी परिजन आते है, उनकी डिटेल्स लेने के लिए एक प्रर्फोमा तैयार कर लिया जायें, जिसमें उनका नाम, पता व उनका मोबाईल दर्ज कराने की कार्यवाही करते हुये, उसकी सूची तैयार करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कंट्रोल रूम में भेजें ताकि कोविड-19 के मरीजों के साथ आने वाले परिजनों का भी टैस्ट कराया जा सकें और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।
आयोजित महत्वूपर्ण बैठक की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जनसामान्य से यह भी अपील की है कि जो भी कोेेेविड-19 के मरीज होम क्वॉरेंटाइन है, उनके द्वारा समय समय पर अपनी आॅक्सीजन लेवल की जॉच निरन्तर रूप से कराते रहे और यदि उनका आक्सीजन लेवल 95 प्रतिशत से कम आता है, तो तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करके अपने आप को कोविड अस्पताल में भर्ती करायें। उन्हांेने सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित जागरूकता को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जायें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 को लेकर सर्तक एवं जागरूक हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी एन0के0 गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।त्र
No comments:
Post a Comment