गौसेवा-मातृसेवा समान है: मनोज धामा
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। नंगला बडी बागपत मे उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री कृष्णााचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से गोदा गौ सेवा संघ के तत्वावधान मे गौशाला का शुभारंभ गौपाष्टमी के शुभ दिन किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी अतिथि के रूप मे पँहुचे ।
कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।
मनोज धामा ने उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री कृष्णाचार्य जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा गौमाता का पूजन कर सर्व कल्याण की कामना की ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने गौमाता को तिलक कर पूजन किया तथा दीपक जलाकर गौशाला के निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग किया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित गौप्रेमियों को संबोधित करते हुये कहा कि गौमाता सर्व कल्याण के लिये इस पृथ्वी पर आयी है जिनके दूारा प्रदत्त पदार्थ मानव जाति के लिये बेहद ही उपयोगी होते हैं हम सभी को अपने सच्चे मन से गौसेवा करनी चाहिए।
मुझे बहुत दु:ख होता है जब मनुष्य जिस गौमाता का दूध पीता है लेकिन उसके वृद्ध अवस्था मे आने पर सडकों पर भटकने के लिये छोड देता है ये देखकर मेरे मन मे बहुत पीडा होती है मै आज सभी से ये अपील करना चाहता हूं कि गौमाता को अंत समय तक अपनी माँ की सेवा के समान उनके लिये कार्य करे । मनोज धामा ने गौसेवा करने वाले सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया जो दिन-रात गौसेवा मे लगे रहते हैं ।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मे गौप्रेमी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें