कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते स्वरूप को दृष्टिगत रखते हुए मंडल आयुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम ने की महत्वपूर्ण बैठक




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ अनीता सी मेश्राम एवं पुलिस महा निरीक्षक मेरठ मंडल प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में कोविड-19 एवं विधान परिषद निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा कोविड-19 महामारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि  वर्तमान परिवेश में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के वृद्धि होने के कारण जनपद में अधिक से अधिक सैंपलिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी बल दिया जाए जिससे संक्रमित लोगों की वस्तु स्थिति से हम अवगत रहे और उसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सर्विलेंस को अधिक प्रभावशाली एवं मजबूत बनाना है साथ ही निर्देशित किया कि दिल्ली से आवागमन करने वाले लोगों पर सर्विलेंस रखी जाए और उनकी रेंडम टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए। आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी रेंडम टेस्टिंग प्रभावी ढंग से कराई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि संक्रमण के बढ़ते अधिक से अधिक आईसीयू बेड की उपलब्धता बनाए रखी जाए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को निर्देशित किया कि करोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं मास्क न पहनने वालों पर चालान किए जाएं और कोरोना प्रोटोकॉल का शक्ति से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके उपरांत आयुक्त महोदया द्वारा विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि  विधान परिषद निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से आपसी समन्वय बनाते हुए संपन्न कराना है। समीक्षा में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने अवगत कराया कि मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं नियत दिनांकों में प्रशिक्षण प्रदान कराना, जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो अॉब्जवरो सभी की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, सभी विभागाध्यक्ष को पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण एवं पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करा ली गई है।सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ जनपद स्तर पर आदर्श आचार संहिता के संबंध में समय-समय पर बैठक कर शांति व्यवस्था करना सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत आयोग के मानक अनुसार फेस मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, फेस सील्ड, दस्ताने, थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था एवं वितरण तथा विधान परिषद निर्वाचन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं जाने का प्रबंध कर लिया गया है एवं मतदान कार्मिकों को वितरण कराए जाने हेतु निर्वाचन सामग्री के मतदेय स्थलवार पैकेट तैयार कराना और उसका वितरण सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए गए हैं।  विधान परिषद निर्वाचन  के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निर्वाचन कंट्रोल रूम की समस्त कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कराएं तथा निर्वाचन से संबंधित कार्मिकों को मानदेय वितरण एवं उसका विवरण एकत्र कर उपलब्ध करना सुनिश्चित कराएं साथ ही निर्वाचन में विभिन्न स्तरों पर बैरिकेडिंग, टेंट, फर्नीचर, प्रकाश की व्यवस्था एवं समस्त तहसीलों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर बूथ निर्माण संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। इस अवसर पर आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी गौतम बुध नगर, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, समस्त अपर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासन विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments