Wednesday, 25 November 2020

भगवान श्री हरि विष्णु जी के शयनकाल समाप्त होने और देवउठनी एकादशी से दूर होंगी सभी बाधाएं




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। बुधवार को देवउठनी  एकादशी पर भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने संगम विहार स्थित अपने आवास पर तुलसी विवाह और भगवान विष्णु के प्रतीक शालिग्राम भगवान की पूजा कर क्षेत्रवासियों के मंगलजीवन की कामना की। इस दौरान आयोजित तुलसी विवाह में स्थानीय महिलाएं शामिल हुई और विधिवत तरीके से सभी बरात में शामिल हुए।

देवउठनी एकादशी से दूर होंगी सभी बाधाएं, कॉरोना मुक्त होगा देश-पंडित ललित शर्मा

भाजपा नेता एवं लोनी विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में आजके दिन का विशेष महत्व है। आज ही के दिन जगतपालनकर्ता भगवान श्री हरि विष्णु 4 माह बाद योग निद्रा से बाहर आकर चराचर जगत का कल्याण और सृष्टि के पालनहार के रूप में अपना दायित्व ग्रहण किया था और आज के दिन ही  तुलसी एवं शालिग्राम भगवान जी का विवाह भी हुआ था। आज जिस प्रकार से सभी देव जागृत हुए है हम सभी आशान्वित है कि जल्द कॉरोना महामारी का भी नाश होगा क्योंकि आजके दिन के बाद से पृथ्वी से पाप का ह्रास होना शुरू हो जाता है।

No comments:

Post a Comment