Sunday, 29 November 2020

किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षंडयत्र किया जा रहा है: बिजेंद्र यादव



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनों को समाप्त करवाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला, महानगर एवं मोदी नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त करने की मांग से संबंधित ज्ञापन मामहीम राष्ट्रपति जी के नाम सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिया।

जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसानों और खेत खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षंडयत्र किया है। भाजपा सरकार के किसानों विरोधी तीन काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साज़िश की है और देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसान तथा खेत मजदूरों की मेहनत चंद पूंजिपतियों के हवाले करने एवं किसानों और मजदूरों को तीन काले कानूनों के माध्यम से पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षंडयत्र किया है। देश का किसान काले कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं लेकिन तानाशाही की मोदी सरकार किसानों की तकलीफ़ को नजरांदाज कर रही है और किसानों के आंदोलन को दमनकारी नीति से उन पर लाठियों और आंसु गैस को गोले दाग कर उनका दमन कर रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाने तक और किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त होने तक किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई लडती रहेगी।

प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक, मोदी नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम सैफी, पीसीसी सदस्य त्रिलोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ चीनी, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी,विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजनी कांत राजू,एस सी एस टी जिला अध्यक्ष रवि चौधरी,एस सी एस टी महानगर अध्यक्ष पंकज तंजानिया , नंदकिशोर शर्मा,  दिनेश कुमार  , गुलवीर भारद्वाज, सुनील कुमार एडवोकेट ,अलीमूदीन कशार, जिला महासचिव विकास शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष वी के शिशोदिया,प्रमोद सिंह, पार्षद दल नेता जाकिर अली सैफी,सौरभ शर्मा, मुकेश पंडित, सुजित शर्मा, तरुण शर्मा, रामप्रकाश कश्यप, राजकुमार गेहरा, बलराम सिंह, सुनील शर्मा, सतनाम सिंह, शिवदत्त अधाना,मो इशाक,लक्ष्मीचंद झा, सतेंद्र सिंह, बिनोद झा, अनुज चौधरी तैवतिया, राहुल गौतम,विक्की चौधरी, दिनेश ठाकुर, सुनील कुमार, अशोक कुमार, राकेश शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष पुजा मेहता, राजीव गौतम दिलशाद मलिक, कन्हैया लाल,अख्तर अली,विक्रांत, अधिवक्ता तान्या, अधिवक्ता अशोक कुमार, अधिवक्ता रेखा, राजीव गौतम ,श्रीनिवासन पंडित,मोनू, नरेंद्र त्यागी उर्फ बाबा, सुरेश चन्द्र, दिनेश प्रताप सिंह, राकेश पाल,शारिक, शंकर ठाकुर, पार्षद विकास खारी,राधा कृष्ण शर्मा,नंनद किसोर शर्मा,मुजबीर,आरिफ रजा, ज़हीर अहमद, नरेंद्र चंद्र,विनित त्यागी,नईम चौधरी, प्रमोद सिंह, सलीम अहमद लोनी आदि सैकडो काग्रेंसी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment