निर्माण में देरी से प्रभावित हो रही है खिलाड़ियों की दक्षता: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। गांव भनेड़ा खुर्द में बनने वाले बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम के निर्माण में धन आवंटन के कारण हो रही देरी पर क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर धनराशि अवमुक्त करने के लिए कहा है। विधायक ने पत्र में लिखा कि देश में खेल की स्थिति व स्तर में सुधार लाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महत्वाकांक्षी ‘खेलो इंडिया’ योजना का प्रारंभ किया गया है। इसके तहत सभी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में एथलेटिक्स ट्रेक, हाॅकी, फुटबाॅल, तरणताल सहित बहुद्देशीय खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। मेरी विधानसभा लोनी के ग्रामीण क्षेत्र ‘भनेड़ा खुर्द’ में भी ‘बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम’ का निर्माण स्वीकृत कर, प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा सक्षम स्तर पर प्रेषित किया जा चुका है लेकिन धनराशि अवमुक्त न किए जाने के कारण स्टेडियम के निर्माण में देरी होने से क्षेत्र के लाखों युवाओं को इस महत्वपूर्ण योजना की मंशा के अनुरूप लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

‘‘अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने वाले लोनी में स्टेडियम बनने से बढ़ेगी पदकों की संख्या’’: 

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र लिखा कि 16 लाख की आबादी वाली विधानसभा लोनी में एक भी स्टेडियम न होने के कारण युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा के विकास के लिए काफी दिक्कतों व कई किलोमीटर दूर दिल्ली व अन्य स्थानों पर परेशानियों का सामना करते हुए जाना पड़ रहा है। लोनी ने देश को कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी  दिए है। विधानसभा में स्वीकृत ‘बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम’ के लिए धनराशि अवमुक्त करने से बनने वाली स्टेडियम में प्रशिक्षण एवं अभ्यास कर क्षेत्र के युवा देश का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ा सकेंगे और देश के लिए पदकों की संख्या भी बढ़ेगी। विधायक ने पत्र उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री और अधिकारियों को भी प्रेषित किया है।

Post a Comment

0 Comments