एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन व राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
दिल्ली। एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन व राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा सफाई कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर ईडीएमसी मुख्यालय पटपड़गंज उद्योगी क्षेत्र पूर्वी दिल्ली पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश संस्थापक आरबी ऊंटवाल जी ने की और बताया कि हम लोग वर्षों से निगम  कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते चले आए हैं लेकिन निगम की कानों पर जूं तक नहीं चल रही और अब निगम द्वारा निजी करण की घोषणा की जा रही है जिसका हम लोग और करते हैं और मांग करते हैं कि कच्चे कर्मचारी को परमानेंट किया जाए निजी करण को तुरंत रोका जाए
बकाया भुगतान किया जाए जिन कर्मचारियों को 2004 से परमानेंट माना गया है उनका एरियर दिया जाए दिवाली से पहले बोनस दिया जाए निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा दी जाए हटाए गए मालियों को तुरंत कार्य कर लिया जाए पिछले कई महीनों से रुका हुआ वेतन दिया जाए आदि मांग की गई इस अवसर मौजूद रहे नीरज बागड़ी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मुकेश गहलोत गणेश राज पर्चा जगबीर लुक्कड़ प्रवीण लुक्कड़ धरम वीर सोनम पर्चा भंवर सिंह पहलवान रिंकू चौटाला रईसुद्दीन अजीत टाक रोहतास अध्यक्ष विनोद  चुड़ियाला संजय राव रमेश अरुण शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे ।



Post a Comment

0 Comments