धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय से प्रेरणा लेकर वी गार्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी इपेन इटी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 01 हजार ै-97 फेस मास्क, 01 वेंटीलेटर, 01 हीटर ह्यूमिडिफायर अटैचमेंट, 200 पीपीई किट्स तथा 50 वेंटीलेटर मास्क जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के गुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क सेवा भाव से प्रदान किए गए। जिलाधिकारी द्वारा वी गार्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहां गया कि उनका यह सेवा भाव से किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है, जिसके लिए जिला प्रशासन उनका धन्यवाद करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब हम सबको जाति, धर्म विशेष से ऊपर उठकर मानवता के लिए कार्य करने का मौका मिला तो अनेकों लोगों द्वारा जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग वैश्विक महामारी के दौरान मिल रहा है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद की अन्य कंपनियों का भी आह्वान किया है कि उन्हें भी आगे आकर अपनी सीएसआर मद से कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी की लड़ाई में हम सभी मिलकर सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बना सकें।
Comments
Post a Comment