महर्षि दयानंद के संदेश को आम आदमी तक पहुँचायगे - आनन्द प्रकाश आर्य 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—   
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न
डॉ आर के आर्य प्रभारी,आनन्द प्रकाश आर्य प्रान्तीय अध्यक्ष व प्रवीण आर्य महामंत्री मनोनीत
पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
गाज़ियाबाद। गुरुवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद्  उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक गूगल मीट पर सम्पन्न हुई।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने आगामी दो वर्ष के लिए डॉ आर के आर्य को प्रान्तीय प्रभारी, आनन्द प्रकाश आर्य प्रान्तीय अध्यक्ष व प्रवीण आर्य को प्रान्तीय महामंत्री उत्तर प्रदेश,साथ ही देवेन्द्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।इसके साथ ही 85 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई।उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि नई टीम आर्य समाज व महर्षि दयानंद की विचारधारा को आम आदमी व विशेष कर युवाओं में पहुंचाने में सफल होगी।आज महर्षि दयानंद के संदेश को जन जन तक पहुचाने की आवश्यकता है।परिषद् अध्यक्ष अनिल आर्य ने मुंबई में रिपब्लिक टी वी के वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय बताया कि यह प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है।पूरे मीडिया जगत को इस अन्याय का प्रतिकार करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य ने विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद निरंतर राष्ट्र निर्माण-युवा निर्माण के कार्यों को तीव्र गति आगे बढ़ाएगी,साथ ही समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए अपना पूरा योगदान देगी।परिषद का प्रत्येक अधिकारी व कार्यकर्ता युवा निर्माण के कार्यों के लिए संकल्पबद्ध है। 
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्होंने कहा कि आर्य संस्कृति व महर्षि दयानंद की विचारधारा से ही युवा निर्माण कार्य सम्भव है।आर्य चरित्र निर्माण शिविरों, वेबिनारों,गोष्ठियों,सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं को वैदिक संस्कृति से परिचित कराने का हम सभी का भरपूर प्रयास रहेगा।
परिषद के राष्ट्रीय प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कहा कि युवा निर्माण के कार्यों को गति प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी नए जोश व इस कोरोना महामारी के काल मे सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार शिविरों,युवा संस्कार कार्यक्रमों,खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी। 
प्रमुख रूप से परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र भाई,डॉ आर के आर्य,कर्नल अनिल आहूजा,देवेन्द्र गुप्ता,यज्ञवीर चौहान,सुरेश आर्य, कैप्टन अशोक गुलाटी,संजीव ढाका,सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments