पांच लोगों से शुरू हुआ संगठन आज प्रवासियों का काफिला बन चुका है: सुशील श्रीवास्तव
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। प्रवासी विकास मंच के मुख्य कार्यालय, इंद्रापुरी स्थित पर संगठन की आगामी योजनाओं को लेकर एवं संगठन को मजबूत करने की दिशा में सभी वार्डों के अध्यक्षों के साथ मुख्य बैठक का आयोजन किया गया।
प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित समस्त वार्डो के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा संगठन में व्यक्ति सर्वोपरि नहीं होता, संगठन सर्वोपरि होता है, इसलिए कोई भी कार्यकर्ता यह ना समझे की वह किसी व्यक्ति के लिए कार्य कर रहे हैं, हमेशा उनकी यह सोच रहनी चाहिए की वहाँ संगठन के लिए कार्य कर रहे, संगठन के पदाधिकारी आज मंच पर हो सकते हैं निश्चित तौर पर मंच पर कल कार्यकर्ताओं को भी आना है, हमारे संगठन के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों पर ही हमें चलना है, उन्होंने कहा है की उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो, जिस समय, जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय उसे करना चाहिए, आज आप और हम संगठन के प्रति वचनबद्ध होकर संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, अभी जब कुछ समय पहले संगठन की स्थापना हुई थी तो मजाक उड़ाने वाले भी कतार में थे, और आप जैसे मेहनती और साहसी कार्यकर्ताओ ने स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते हुए जो मजबूती से कार्य करके दिखाया है, उसका नतीजा है पांच व्यक्तियों से शुरू हुआ संगठन आज पांचसौ व्यक्तियों का काफिला बन चुका है, आप लोगों की मेहनत से 25 वार्डों में टीम का गठन हो चुका है, जल्द ही आप जैसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के दम पर संपूर्ण लोनी में एवं संपूर्ण प्रदेश में प्रवासी विकास मंच की ऐसी मजबूत परिवर्तन की लहर दौड़ेगी जिससे हर प्रवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा, और दूरदराज से आए प्रवासी भाइयों को भी यह महसूस नहीं होगा की उन्होंने अपना गांव छोड़ दिया और किसी कॉलोनी में अकेले रहते हैं, वह अकेले नहीं हैं प्रवासी विकास मंच उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर बैठक में उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, नगर सह मीडिया प्रभारी नितेश ठाकुर, एवं समस्त वार्डो के अध्यक्ष जिसने अमित कुमार, लाइक सिंह, राम सिंह, राजा वर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, राधे मोहन, अमित गुप्ता, राजकुमार, आदेश प्रजापति, राकेश कुमार, सोनू शर्मा, दीपक चौहान, मोनू आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment