पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने किया घुमंतु पुस्तक मेले का उद्घाटन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—    
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर एक में बच्चों के लिए घुमंतु पुस्तक मेले का उद्घाटन वार्ड—76 पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा किया गया
पार्षद जी ने बताया कि इस तरह के अभियान के तहत लोगों व बच्चों को किताबों से दोस्ती करने का मौक़ा मिलेगा व अच्छी किताबें उन तक पहुँचेगी। इसमें नैशनल बुक ट्रस्ट  की 200 से ज़्यादा किताबें प्रदर्शित की गई है। इस मौक़े पर सेक्टर एक की आर॰डबल्यू॰ए॰ के अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा जी, श्री के एन सक्सैना, पटवाल जी, चड्डा जी, नमित जी, आदि निवासीगण मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल