धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्कूली बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार एवं उनके स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रमों को जनपद में पूर्ण मानकों के अनुसार संचालित किया जाए इस उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सरकार के द्वारा स्कूलों को अच्छा बनाने के उद्देश्य से अॉपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इसकी उन्होंने समीक्षा की और सभी कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अॉपरेशन कायाकल्प के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शहरी क्षेत्रों में कार्य चल रहा है, इसी प्रकार जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे मिशन प्रेरणा अभियान के तहत सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्कूल खुलने पर सरकार का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम गुणवत्ता पर ग्रुप से जनपद में संपन्न हो सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मिड डे मील की भी समीक्षा की और कहा कि वर्तमान में स्कूली बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। मिड डे मील की धनराशि सभी विभागों के हाथों में नियमित रूप से भिजवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए को लेकर वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत ई-पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिक्षक निर्धारित समय पर अपने-अपने स्कूलों में उपस्थित होकर अॉनलाइन ई- पाठशाला के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने का कार्य करें। उन्होंने यहां यह भी स्पष्ट किया कि जो अध्यापक समय से स्कूलों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि बच्चों को स्वेटर बटवाने के संबंध में सभी तैयारियां विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय रहते पूर्ण की जाए ताकि सभी बच्चों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को स्वेटर वितरण सुनिश्चित किया जा सके। आयोजित महत्तवपूर्ण बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment