"सैंट हुड कॉन्वेंट में यातायात सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन"


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—  
गौतमबुद्ध नगर : विद्यानगर पिंक सिटी में स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में यातायात सुरक्षा एवं प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियम ,सिग्नल एवं लाइसेंस बनाने के नियमों से अवगत कराया गया । विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल के अर्थों को समझाया गया और ट्रैफिक के सभी सिग्नल का पालन सभी को करना चाहिए ऐसा बताया गया । कार्यक्रम का आयोजन डी सी पी गणेश प्रसाद शाह के नेतृत्व में ट्रैफिक कार्यपद्धति को सुदृढ़ बनाने के संकल्प में किया गया था । जिसमें ट्रैफिक वैन में एलईडी के माध्यम से वीडियो संदेश दिया गया ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सके । डीसीपी महोदय संवाद,निर्णय और समस्या का निदान करने हेतु गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नई-नई पद्धतियों द्वारा सुधारात्मक कार्यवाही कर रहे हैं ।कार्यक्रम में जिला गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री राकेश कुमार यादव, ऐ एस आई दयानंद सिंह, हेड कांस्टेबल अमरीश कुमार ,मनीष कुमार एवं कॉन्स्टेबल हरीश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों को ट्रैफिक से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं ट्रैफिक वैन में स्क्रीन के माध्यम से विद्यार्थियों को ट्रैफिक संबंधित वीडियो दिखाकर जागरूक किया गया । इस अवसर पर दादरी चेयरमैन गीता पंडित, विद्यालय संरक्षक एवं पूर्व वित्त लेखाधिकारी एच के शर्मा जी, दिनेश शर्मा, आनंद शर्मा, सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी के रोज सत्येंद्र कुमार एवं अभिषेक शर्मा, सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा, विद्यालय निदेशक संदीप शर्मा, विद्यालय प्रबंधक अर्पित शर्मा, उत्तर प्रदेश स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण आयुक्त गौतमबुद्ध राजकुमार शर्मा जी, उत्तर प्रदेश स्काउट एंड गाइड गाइड कैप्टन  गौतमबुद्ध नगर हेमलता शिशौदिया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे । विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने सभी उपस्थित अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद दिया । इस अवसर पर हेड कॉन्स्टेबल अमरीश कुमार को उनकी वर्दी एवं मूछों के लिए और विद्यालय एक्टिविटी इंचार्ज एवं जिला गाइड कैप्टन हेमलता शिशौदिया को उनके कुशल नेतृत्व एवं कार्य के लिए विद्यालय संरक्षक एच के शर्मा द्वारा ₹500 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।



Comments