शम्भुदयाल इण्टर कॉलिज, गाजियाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेरठ मण्डल के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन शम्भुदयाल इण्टर कॉलिज, गाजियाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्काउट-गाइड प्रार्थना के साथ ही जिला मुख्यायुक्त श्री देवेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य, शम्भुदयाल इण्टर कॉलिज, गाजियाबाद के रक्तदान से हुआ, शिविर में एनसीसी कैडेट व रोवर-रेंजर , यूनिट लीडर एवं स्काउट-गाइड पदाधिकारियों ने रक्तदान कर सक्रिय योगदान किया। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल श्री मंयक शर्मा, जिला मुख्यायुक्त श्री देवेन्द्र कुमार , जिला सचिव श्री सतीश चन्द अग्रवाल , जिला कोषाध्यक्ष मौ0 आमिर अल्वी , जिला संगठन आयुक्त स्कउट श्री श्याम सिंह , जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रिंकू तोमर , आई0टी0 समन्वयक श्री प्रदीप शर्मा, स्काउट अध्यापक देवेन्द्र कुमार (बेसिक) , प्रवीन कुमार (बेसिक), रेडक्रॉस सोसाइटी से डॉ0 विजय वत्स, बीना राहिला, रोजी, श्री शिवेन्द्र, श्री शेर सिंह, श्री पवन , श्री भारत टीम में रहें।
Comments
Post a Comment