दीपक सिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। राम विहार मंडल में मतदाता पुन नीरिक्षण कार्यक्रम 2021 के विषय में एक विशेष बैठक का आयोजन कारवां बन्कैट हाल मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के महामंत्री अनूप बैसला जी ने कहा कि सभी सेक्टर के प्रभारी व पद अधिकारियों को निर्देशित किया गया प्रत्येक कार्यकर्ता को 2021में वोट बनवाने हैं और सभी को बूथ स्तर पर जाकर सभी मतदाताओं के वोट बनवाने हैं कोई मतदाता छूटने ना पाए और जो पुरानी वोट है उनमें संशोधन का भी प्रावधान किया गया बैठक मुख्य रूप से महामन्त्री सुनील बंसल अंकुश पाँचाल उपाध्यक्ष अरुण वर्मा राशिद्द अली मंत्री संतोष मिश्रा धीरेंद्र बालियान व और पद अधिकारी मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता डॉ विक्रम बंसल जी ने की।
Comments
Post a Comment