प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगाया गया दो दिवसीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण कैंप



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष  सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में अलग-अलग वार्डों में वार्ड अध्यक्षों द्वारा दो दिवसीय  विशेष कैंप लगाकर बड़ी संख्या में लोगों के वोट बनवाए गए, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा लोनी में दो दिवसीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण कैंप लगाकर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम ने अपने-अपने वार्डों में मजबूती से किया, हम सभी का पहला अधिकार है मतदान, क्योंकि हम अपने मतदान के सही प्रयोग से ही जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनते हैं, इसीलिए हमारा पहला अधिकार मतदान का होना चाहिए, प्रवासी विकास मंच द्वारा लगाए गए दो दिवसीय विशेष पुनरीक्षण कैंप में बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी ने अपने मतदान बनवा कर अपने जीवन का पहला वोट डालने का अधिकार प्राप्त किया, एवं युवा पीढ़ी में काफी उत्साह दिखाई दिया, कैंप के माध्यम से लोनी के अलग-अलग वार्डो में वार्ड अध्यक्षों द्वारा कैंप लगाया गया, विशेष कैंप कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें वार्ड नंबर 15 के अध्यक्ष धीरेंद्र भारद्वाज, वार्ड नंबर 1 के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, वार्ड नंबर 28 के अध्यक्ष अनिल कुमार, वार्ड नंबर 27 के अध्यक्ष अरविंद चौहान, लोनी नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, वार्ड नंबर 20 के अध्यक्ष राकेश कुमार, नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, नगर सह मीडिया प्रभारी नितेश ठाकुर, वार्ड नंबर 7  अध्यक्ष के अमित गुप्ता, वार्ड नंबर 22 के अध्यक्ष राजा वर्मा, वार्ड मीडिया प्रभारी राधेमोहन, वार्ड नंबर 33 के अध्यक्ष अमित वार्ड नंबर 36 के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आदि अपनी-अपनी टीम के साथ कैंप कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments