एनटीपीसी दादरी द्वारा जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। कडाके की ठंड से राहत प्रदान करने के उदद्ेश्य से एनटीपीसी दादरी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी प्लांट के समीपवर्ती गांवों सीदीपुर, मुठियानी, ऊंचा अमीपुर, पटाड़ी एवं सलारपुर कलां के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति वर्ग की विधवा महिलाएं, दिव्यांग, आर्थिक रुप से कमजोर एवं अन्तोदय कार्ड धारक के लाभार्थियों को 26 दिसंबर, 2020 को कंबल प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए अपर महाप्रबंधक (संविदा) ए.के.सिन्हा, ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए एनटीपीसी दादरी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा ग्रामवासियों को सहायता पहुँचा रही है। कार्यक्रम में प्रबंधक (मानव संसाधन) निकेश कुमार एवं अपर महाप्रबंधक (टीए) रंजन भाटिया, उप महाप्रबंधक (ओएंडएम-सिविल) एमसी यादव एवं वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल ने भी कंबल वितरण में सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती सीदीपुर, मुठियानी, ऊंचा अमीपुर, पटाड़ी एवं सलारपुर कलां गांवों के 220 जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानपति सिदीपुर, जगपाल एवं प्रधानपति मुठियानी नवल सिंह,  ग्राम प्रधानपति, ऊंचा अमीपुर योगेश चौहान, ग्राम प्रधान पटाडी श्रीमती जगती देवी, ग्राम प्रधान सलारपुर कलां, सुरेन्द्र शर्मा आदि ने भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन अधिकारी (सीएसआर), बिरेन्द्र सिंह नागर ने किया, साथ ही कार्यक्रम में पुजा भेले, कार्यपालक (सीएसआर) भी उपस्थित रहीं।



Post a Comment

0 Comments