गाय काटने वाले कसाईयों का हो एनकाउंटर: वेद नागर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। दादरी के कठैडा गाँव से सुचना मिली की जंगल में तीन चार गाय काट दी गयी है तुरंत मौक़े पर पहुँचकर देखा तो गायों के बचे  अवशेष मिले तुरंत पूलिस प्रशासन को सुचना देकर मोके पर बुलाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने थाना दादरी पहुँचकर डीएसपी महोदय से बात कर अज्ञात कसाईयो के ख़िलाफ़ मुक़दमा क़ायम कराया ओर कसाईयो के एनकाउंटर की माँग की वेद नागर ने बताया अगर इन कसाईयो का ईलाज नहीं किया गया तो दादरी में बिसाडा जेसी घटना कभी भी घट सकती है वेद नागर ने कहा ज़िले में रोज़ाना गौ तस्करी की घटना हो रही है जिसके चलते समाज में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है इस लिये समाज में भाईचारा बनाने के लिये कसाईयो का एनकाउंटर जरुरी है दादरी में कसाई ने गौ हत्या पर कर समाज में बड़ी अनहोनी को आमन्त्रित किया है जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते कसाईयो की इतनी हिम्मत हो गयी की पूलिस के ऊपर उल्टा गोली चला देते हैं जिसके चलते कसाईयो से अभी पिछे सैक्टर 58 ओर थाना सुरजपुर की पूलिस की मुठभेड़ हूई जिसमें पूलिस टीम ने जान पर खेलकर उन्हें गिरफतार किया ज़िले में कसाई के द्वारा रात में  गायों को उठाया जा रहा है जिस दिन कसाईयो से गौ रक्षकों का आमना-सामना हो गया उस दिन स्थिति क़ाबू से बहार हो जायेगी इस लिये प्रशासन को गौ हतयारो पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिये। मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार में किसी की हिम्मत गाय काटने की नहीं हो सकती ज़िला प्रशासन को  इन कसाईयो के हौसले तुरंत प्रसत करने चाहिये साथ में मनीष भाटी बीडीसी अशोक भाटी विकास भाटी लोहित नागर मोनू गूर्जर बोबी बालम्किी बन्टी गूर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज