परमार्थ समिति की पहल स्ट्रीट डॉग्स के लिए रैन बसेरा का पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप ने किया उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। परमार्थ समिति के तत्वाधान में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है लोगों को अपने घरों के बंद दरवाजे में लिहाफ में भी ठंड लग रही है तब सोचिए सड़क पर जो डॉग कुत्ते पूरी रात सड़कों पर इधर-उधर घूमते ठंड के मारे फिरते हैं उनका क्या हाल होता होगा परमार्थ समिति द्वारा इसी उद्देश्य को लेकर शहर में अनेकों स्थानों पर स्ट्रीट डॉग्स के लिए रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं ताकि उन में बैठकर यह बेजुबान डॉग्स ठंड की रात गुजार सकें रैन बसेरों पर ऊपर चार्ट का छप्पर  लगाया गया है जिसके ऊपर प्लास्टिक की सीट रखी गई है जिससे बरसात वह ज्यादा पाला पड़ने पर उन पर कोई असर न पहुंच सके  सोने के लिए रूई के गद्दे  की उचित व्यवस्था की गई है ताकि वह ठंड का शिकार न हो सके संजय नगर हनुमान मंदिर पर स्ट्रीट रैन बसेरे का शुभारंभ पूर्व सांसद  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नरेंद्र कश्यप जी द्वारा आज फीता काटकर विधि विधान से उद्घाटन किया गया तथा क्षेत्रीय पार्षद चेतन यादव ने नारियल तोड़कर उद्घाटन किया इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह अवैतनिक चौकीदार जो दिन रात सड़कों पर घूमने वाले चोर व असामाजिक तत्वों पर भोक भोक कर भगा देते हैं और स्थानीय निवासियों को भी इसको सूचना दे देते हैं डॉग्स का ध्यान रखना सभी स्थानीय का परम कर्तव्य है इस अनोखे कार्य को प्रभावित समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल व उनकी सोच को मैं सराहना करता हूं समिति के उपाध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता डॉ बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि सुबह-शाम इन डॉग्स के लिए भोजन व दूध की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जाएगी जिससे कोई भी डॉग भूखा नहीं सो पाए इस अवसर पर बीके शर्मा हनुमान ने पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप  कौ शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप ने तन मन धन से दिन-रात सेवा करने वाले नवयुवक शर्मा कॉल भेंट कर सम्मानित किया चेतन यादव एडवोकेट शर्मा को माला पहनाकर उसका उत्साह वर्धन किया पंडित सुरेंद्र तिवारी पंडित इंद्रेश तिवारी पंडित कृष्ण कुमार शर्मा भोला शर्मा डॉक्टर नीरज गर्ग हरीश मोहन गर्ग अजय अग्रवाल सुरेंद्र गहलोत आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments