धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद गाज़ियाबाद के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, जिला महासचिव वीरेद्र यादव एडवोकेट द्वारा यू.पी . गेट गाज़ियाबाद पर किसानो के धरने में शामिल होकर सभी किसानो में ब्रेड पकौड़ा, पानी की बोतल, तथा चाय का वितरण किया गया, सरदार अवतार सिंह काले, बोंबी पण्डित, इंजी. धीरेन्द्र यादव , गुड्डू यादव , वी.एस. यादव, राहुल यादव, परवेज चौधरी, मनोज शर्मा, अजय चौधरी, उमेश यादव, एम. पी. सिंह, ने वितरण में सहयोग किया तथा वीरेद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि किसानो के हित के विरुद्ध बनाये गये कानूनों को केन्द्र सरकार शीघ्राति शीघ्र वापस ले तथा उनके हित में कानून बनाये जिससे देश के करोड़ों किसान व उपभोक्ता लाभान्वित हो सके I किसान नेता हरेन्द्र नेहरा ने केन्द्र सरकार की हठधर्मिता की आलोचना करते हुए काले कानूनों को जो किसानो की मौत का वारंट है जल्द से लल्द वापस लाने की मांग की।
Comments
Post a Comment