आर्य समाज एटीएस इंदिरापुरम में थाइराइड कारण व निवारण पर गोष्टी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

हाइपो व हाइपर दोनों ही ह्रदय के लिए घातक-आयुर्वेदाचार्य डॉ सुषमा आर्या

मानवता के लिए आर्य समाज का कार्य सराहनी-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाज़ियाबाद। आर्य समाज ए टी एस इंदिरापुरम के तत्वावधान में "थाइराइड कारण ओर निवारण" पर ऑनलाइन गोष्ठी गूगल मीट पर आयोजित की गई।

मुख्य वक्ता डॉ सुषमा आर्या आयुर्वेदाचार्या ने कहा की हाइपो व हाइपर दोनों ही ह्रदय के लिए घातक है।व्यक्ति में थकावट, त्वचा में सूखापन,जोड़ो में दर्द, आंखों में सूजन पैदा कर देते है।आयुर्वेद के अनुसार कांचनार गुगल,वर्द्धि वाटिका वटी गोली दिन में दो बार लाभकारी है । धनिया,मुलेठी,त्रिफला चूर्ण, अश्वगंधा,प्याज का रस इस रोग में लाभदायक है।थायराइड के रोगी को मिर्च,मसाले,रिफाइंड तेल,फ्रिज के ठंडे पदार्थों का परहेज़ करना चाहिए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज मानवता वादी आंदोलन है और सदैव समाज परोपकार के कार्य् में संलग्न है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आत्मविश्वास को मजबूत करने में योग व ध्यान का महत्वपूर्ण योगदान है।नियमित रूप से ध्यान का अभ्यास करने से धैर्य व आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।

सुप्रसिद्ध गायिका व गायक मधु बेदी,नरेश खन्ना,सुदेश आर्या, विचित्रा वीर,प्रतिभा सपरा,शशि चोपड़ा,उर्मिला आर्या,संगीता आर्या,दीप्ति सपरा,शालिनी गोयल,सुमन भाटिया आदि ने मधुर गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आर्य समाज ए टी एस इंदिरापुरम के प्रधान देवेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम अध्यक्षा डा. कल्पना रस्तोगी (पूर्व यूजीसी रिसर्च फैलो एवम प्रवक्ता पंजाब विश्वविद्यालय) ने कहा कि  जब परमात्मा की कृपा होती है तब इस प्रकार के सत्संग सम्भव होते हैं।

मुख्य रुप से कुसुम आर्या, राजश्री यादव,सुरेश आर्य,बिन्दु मदान, रजनी गोयल,सौरभ गुप्ता,यज्ञ वीर चौहान,शालिनी गोयल,इंदिरा गुप्ता,सुमन गुप्ता,शिप्रा गुप्ता, सुमेधा अग्रवाल,मीरा आर्या, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments