विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण, महिला स्वंय सहायता समूह को दी गई रखरखाव की जिम्मेदारी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत लोनी के 32 ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण खण्ड विकास कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया। विधायक ने एक साथ इलायचीपुर, चिरोड़ी, सिरोली, खड़खड़ी, सकलपुरा, जावली, भनेड़ा, मन्डोला आदि में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण किया और शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरण पत्र देकर सौंपी।


नारी सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है योगी सरकार-विधायक नंदकिशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सहायता समूह को सामुदायिक शौचालयों के हस्तांतरण पत्र सौंपते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त हेतु गंभीरता के साथ काम कर रही है। लोनी ग्राम देहात की महिलाओं को जिम्मेदारी मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी क्योंकि शौचालय की देखभाल के लिए प्रति माह छह हजार रुपये और साफ-सफाई के मद में तीन हजार रुपये समूह को मुहैया कराया जाएगा। प्रति शौचालय पर एक महिला और एक पुरूष स्वंयसेवी की तैनाती की जाएगी। स्वयं सहायता समूह शौचालयों की देखभाल पूरी निष्ठा के साथ करते हुए अन्य गतिविधियों में भी भागीदारी करें जिससे स्वयं सहायता समूह आर्थिक रूप से सशक्त बनकर विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा लोनी की सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। यह माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। आज लोनी में सफाई की स्थिति सुधरी है। सभी ग्राम ओडीएफ हो चुके है। नारी सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए हम लगातार कार्य कर रहे है।

इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव राणा,जेई गिरिराज सिंह, एडीओ पंचायत, सभी गांवों के पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल