आरकेआई में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ सम्पन्न
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। संजय नगर सैक्टर 23 स्थित रामकिशन इन्स्टीटयूट स्कूल में आज कक्षा9 से 12 तक के सीनियर विधार्थियो का आॅफ लाइन वार्षिक खेल कूद आज सम्पन्न हो गया। इससे पहले नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चो के लिए आॅन लाइन खेलकूद प्रतियोगिताये बुद्ववार को सम्पन्न हुई थी। इस अवसर पर छात्रो में जोश भरने के लिए स्कूल परिसर में मशाल भी प्रज्ज्वलित की गयी थी। स्कूल के निदेशक डा0 आलोक गर्ग ने मशाल को प्रज्ज्वलित कर छात्रो को सौपी । इस मौके पर क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर वर्चुअल क्रिसमस डे भी मनाया गया। इस अवसर पर रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां भी आॅन लाइन पेश की गयी। आर के आई की उपप्रधानाचार्या डा0 नमीता ने कहा कि क्रिसमस डे शन्ति और अमन का पैगाम देता है। स्कूल परिसर के मैदान में परम्परागत खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें योगा, रस्सीकूद , शटल रेस व टग आॅफ वाॅर,जैसे खेलो को शामिल किया गया था। इस अवसर पर सफल प्रतियोगियो को स्कूल के निदेशक ने पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया। पुरूस्कृत होने वाले छात्रो में अभिषेक ,आयुष,खुशी शर्मा ,मानसी , सिल्की,तुषार ,आयुष,मिस्बा इशिका भडाना,कलश,लक्ष्मी आदि के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा0 मालतीगर्ग ने छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि जो छात्र सफल नही हुए है वे हिम्मत न हारे और आगामी सत्र में सफल होने के लिए मेहनत करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें