भारतीय मजदूर संघ के लोनी नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने सुनी आॅटों चालकों की समस्या




समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। ऑटो टेंपो चालक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ लोनी शाखा अपनी पूरी टीम के साथ बंथला ऑटो चालको की समस्या को लेकर पहुंचे और ऑटो चालकों से मुलाकात की ऑटो चालकों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि दिलशाद गार्डन डीएलएफ1 दिल्ली यूपी का बॉर्डर है दिल्ली प्रशासन बॉर्डर क्रॉस करके यूपी से ऑटो चालकों से अवैध वसूली करते हैं वसूली ना देने पर अपहरण का केस लगाने की धमकी देते हैं और उसकी ऑटो दिल्ली ले जाकर डीएलएफ की पार्किंग में लगा देते हैं और आठ से 10000 की मांग करते हैं ऐसे ही दिनांक 7, 12, 2020 को यह घटना हुई और दिनांक 8,12,2020 को यह घटना हुई 2 दिन लगातार घटना होने के बाद ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया ऑटो चालकों ने ऑटो टेंपो चालक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ को सूचना दी सूचना मिलने पर लोनी नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार अपनी पूरी टीम के साथ बंथला ऑटो चालकों के बीच पहुंचे उनकी समस्या सुनने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए सभी ऑटो चालकों के साथ तुलसी निकेतन चौकी पर चौकी इंचार्ज से मुलाकात की चौकी इंचार्ज जीने तुरंत नंद नगरी थाना प्रभारी एसएचओ से फोन पर बात की नंद नगरी एसएसओ जीने कहां ऑटो चालकों को मेरे पास भेज दो देवेंद्र कुमार जी सैकड़ों ऑटो चालकों के साथ नंद नगरी पहुंचे और एसएचओ महोदय जी से मुलाकात की नंद नगरी एसएचओ महोदय जी ने ऑटो को छोड़ने के आदेश दिए निशुल्क और जिस चालक का ऑटो बंद था उस चालक को एस एच ओ अपने साथ डीएलएफ पहुंचे मौके पर ड्यूटी दे रहे पुलिस प्रशासन को रिश्वत मांगने के जुर्म में काफी सुनाई और सिविल डिफेंस वाले सलमान को जो रिश्वत की मांग करता था लाइन हाजिर कर दिया और कहां अगर किसी ने रिश्वत ली तो मैं तुरंत सस्पेंड कर दूंगा ऑटो टेंपो चालक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ जैसे ऑटो चालकों की मदद करती आई है ऐसे ही मदद करती रहेगी टीम के अधिकारी उपस्थित रहे लोनी नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार नगर मंत्री नरेश जी कोषाध्यक्ष पिंटू जी उपाध्यक्ष आशु जी संयुक्त मंत्री सतीश जी कार्यालय मंत्री अच्छे लाल जी मीडिया प्रभारी अक्षय पाल जी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments