सर्वसम्मत्ति से के के अरोड़ा - अध्यक्ष व दयानन्द शर्मा बने महामंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान रजिस्टर्ड की साधारण सभा की बैठक चांसलर क्लब,चिरंजी विहार में अध्यक्ष श्री के के अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

संस्थान की बैठक में विचार विमर्श के बाद पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई।

चुनावी प्रक्रिया में सर्वसम्मत्ति से के के अरोड़ा को अध्यक्ष,दयानन्द शर्मा को महामंत्री,अशोक शास्त्री को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुभाष चंद गर्ग को कोषाध्यक्ष,कुलदीप कुमार कोहली को ऑडिटर,प्रदीप गुप्ता को सूचना प्रभारी व मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी प्रवीण आर्य को मिली।

इसके अतिरिक्त सर्वश्री लक्षमण कुमार गुप्ता,डा आर के पोद्दार,डा रतन लाल गुप्ता व अशोक मित्तल को संरक्षक बनाया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री के के अरोड़ा ने बैठक में भाग लेने वाले साधकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपने जो जिम्मेदारी मुझे अध्यक्ष बनाकर सौंपी है, मैं आपकी आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, कोरोना काल में ऑनलाइन योग कक्षाएं चलेंगी तथा ग्रीष्मावकाश में विभिन्न पार्कों में बाल योग एवं संस्कार शिविर लगाए जाएंगे।

कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महानगर गाज़ियाबाद के पूर्वी,पश्चिमी,उत्तरी, दक्षिणी व केन्द्रीय ज़ोन के उपाध्यक्ष क्रमशः सर्वश्री हरिओम सिंह,राजेश शर्मा,सीमा गोयल, मोहन लाल शर्मा व मनमोहन वोहरा बनाए गए।

श्री एस पी एस तौमर,राज सिंह व देवेन्द्र बिष्ठ को संगठन मंत्री चुना गया।

महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती प्रमिला चौधरी व उपाध्यक्षा वीना वोहरा को बनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती मीता खन्ना,डा ममता त्यागी,अर्चना शर्मा,नर्वदा गर्ग,सुधा गर्ग,विजय चौधरी,विकास चौधरी,संत राम,अशील व राकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज