रामकिशन इन्स्टीटयूट में आयोजित हुई वर्चुअल स्पोर्टस मीट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कोरोना के कारण स्कूलो में अब वार्षिक खेल कूद आयोजित करने की माॅडस -आपरेन्डी प्रबन्धको ने बदल दी है। नर्सरी से लेकर कक्षा आठ के विधार्थियो के लिए वर्चुअल स्पोर्टस प्रतियोगिताये घर पर ही आयोजित करायी जा रही है ताकि बच्चो में खेलो के प्रति उत्साह कम न हो । इसी कडी में संजयनगर स्थित रामकिशन इन्स्टीटयूट स्कूल परिसर में आज वर्चुअल स्पोर्टस डे मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाओ ने आॅन लाइन आकर विभिन्न खेलो के बारे में दिशा निर्देश दिये और बच्चो ने आॅन लाइन परफाॅर्मेन्स देकर अपने  अपने वर्ग में खेलो का प्रदर्शन किया ।इस दौरान रस्सीकूद ,योगा ,जम्पिंग जैक ,पीटी व नृत्य से जुडे खेल गतिविधियां आयोजित की गयी । इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डा0 आलोक गर्ग ने वर्चुअल आॅन लाइन आकर सभी बच्चो को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया ।इसीक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या डा0 मालती गर्ग ने सफल आयोजन के लिए अभिभावको व अध्यापको को बधाई दी।


Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज