यूथ क्लब कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। एक अटल प्रयास एनजीओ दूारा रामलीला मैदान लाजपत नगर मे चौधरी यूथ क्लब कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा पँहुचे । 

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीयों दूारा मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे मनोज धामा ने वीर अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया ।

खेल का फाईनल मैच पानीपत व 

जे डी क्लब नोएडा की टीमों के बीच खेला गया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया तथा दर्शकों का मनोरंजन किया एवं बेहद ही रोमांचक चले मैच मे जेडी क्लब नोएडा की टीम ने पानीपत क्लब को नजदीकी अंकों से हराया । 

इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बीच कबड्डी का खेल बहुत लोकप्रिय हो रहा है तथा खेल को बहुत से युवा अपने कैरियर के रूप मे भी अपना रहे हैं आज के समय मे प्रत्येक खेल मे आगे बढने के अवसर समान रूप से मिल रहे हैं जिसमें युवा पीढ़ी बढ-चढकर अवसरों को दोनों हाथों से ले रही है तथा देश-विदेश मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है ।

हमारे क्षेत्र मे प्रतिभाओं की कोई कमी नही है समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनको निखारने का अवसर मिलता रहता है ये बहुत अच्छी बात है मै कमेटी के सभी पदाधिकारियों को इस तरह के सुन्दर व सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । 

खेल कोई भी हो सभी मे शारीरिक व मानसिक मेहनत व जीत की इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है जिस खिलाड़ी के अन्दर ये दोनों ही गुण होते हैं उसकी टीम का परचम सदैव बुल्ंद रहता है मै सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि खेल को खेल भावना के साथ खेलें तथा जीत के साथ हार को भी स्वीकार करे तथा प्रत्येक हार के बाद मंथन जरूर करे जिससे की आने वाले सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सके ।

कार्यक्रम के समापन पर संस्था के पदाधिकारीयों दूारा मनोज धामा जी को अमर पुरोधा महाराजा सूरजमल जी का चित्र देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

मनोज धामा ने टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व कप्तान एवं कोच को ट्राफी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी, चौधरी आजाद छिल्लर,गौरव टिकैत, पार्षद हिमांशु चौधरी,पार्षद सचिन डागर संजीव लाकडा, सुधीर मलिक, नवीन चौधरी, रजत चौधरी, रैनिश तोमर, विपिन राणा, रविन्द्र बालियान, अशोक तालियान, अमृता सिंह, इंदु तोमर,अर्चना सिंह, सहित  सैकड़ों की संख्या मे कबड्डी खेल प्रेमी उपस्थित रहे 

Post a Comment

0 Comments