भाजपा परिवारवाद नही कार्यकर्ताओ की पार्टी है-मान सिंह गोस्वामी




दीपक सिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी -भाजपा  रामविहार मंडल लोनी की न्यू विकास नगर कॉलोनी मे पवन गिरी जी के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया व मानसिंह गोस्वामी जी को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश बनाये जाने पर जोर दार स्वागत किया ।

इस अवसर पर श्री गोस्वामी ने कहा की देश मे मात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो परिवार वाद से नही कार्यकर्ताओ से चलती है अन्यथा आप देख रहे है सभी पार्टियों में भाई भतीजावाद हावी है अब तो दामाद भी पार्टियों में  उच्च पदों पर आसीन किये जा रहे है लेकिन भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान है इसे ही लोकतंत्र कहते है ,आज  प्रदेश में बड़े बड़े भूमाफिया ,डॉन अपनी बेल केंसिल करवाकर जेलों में है उनको पता है भाजपा राज में  उनकी जगह जेल में है या फिर ऊपर ,आज प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से देवी दत्त शर्मा जी लीलु विजय पाल राजकुमार गोस्वामी संदीप शर्मा सुभाष गोस्वामी अरुण वर्मा जी धीरेंद्र बालियान ,राजू गिरी जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे व मंच का संचालन मंडल मंत्री संतोष मिश्रा जी ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज