धनसिंह-समीक्षा न्यूज
जोगी समाज कल्याण समिति की तरफ से डॉ विजय उपाध्याय जोगी जिला अध्यक्ष जोगी उपाध्याय नाथ समाज सेक्टर संयोजक नंदग्राम मंडल भाजपा नेता गाजियाबाद ने मार्गदर्शक मृदुभाषी विवेकशील भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को 1 वर्ष का कार्याकाल पूर्ण होने पर व नव वर्ष के उपलक्ष में फूल माला व पगड़ी पहनाकरऔंर टेबल कलैंडर देकर सम्मानित किया साथ में बाबूराम उपाध्याय सतपाल जोगी जनेश जोगी प्रेमपाल जोगी आदि थे
Comments
Post a Comment