धनसिंह—समीक्षा न्यूज
नोएडा। देश की प्रतिष्ठित लेखिका श्रीमती अंजू मोटवानी जी ( पैनी लेखनी, सुन्दर कैनवास) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का भव्य लोकार्पण नोएडा में संपन्न हुआ। भव्य लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता श्री किशोर श्रीवास्तव ( साहित्यकार) ने की, विशिष्ट अतिथि श्री देवराज फेरवानी ( वरिष्ठ समाजसेवी), श्रीमती सुक्ष्मलता महाजन ( साहित्यकार), श्री आर.सी.मोटवानी( वरिष्ठ समाजसेवी), श्री ओमप्रकाश प्रजापति( संपादक- ट्रू मीडिया ) रहे। मंच का मनमोहक संचालन अभिलाषा विनय ने किया। इस मौके पर शशि पांडे, जगदीश मीणा, संजय गिरि, विनय विक्रम सिंह, राजेंद्र महाजन, प्रेम सागर प्रेम, गीतांजलि अरोड़ा, संदीप बंसल, दीपक प्रधान, चकलेश्वर पिलानिया, श्रीनिवास, सुषमा जोशी, सुधीर धींगरा, मीनाक्षी धींगरा, रश्मि श्रीवास्तव, अशोक कुमार मौजूद रहे। सभी कवि व अतिथियों का सम्मान अंजू मोटवानी एवं ओमप्रकाश प्रजापति ने किया। आयोजन में अंजू मोटवानी जी को ट्रू मीडिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने अंजू मोटवानी के व्यक्तित्व- कृतित्व पर केंद्रित अंक एवं ट्रू मीडिया पत्रिका की भूरी- भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर एक दर्जन कवि- कवयियों ने काव्य पाठ किया। इस मौके पर चित्रकार, पत्रकार संजय गिरि ने पेंसिल से बनाया गया, अंजू मोटवानी जी का पोर्टेट भेंट किया।
संचालिका अभिलाषा विनय ने, लेखिका अंजू मोटवानी जी की इन पंक्तियों को उद्धृत किया,
"मैं रीझ गई हूँ भावों पर,
मुझको कविता से प्यार हुआ,
शब्दों की माला को बुनकर,
कवि मन का उद्धार हुआ।
पंख लगे सपनों को मेरे,
छूना चाहूँ मैं आज गगन,
जब कलम मेरी पहचान बनी,
तब सृजन मेरा साकार हुआ।" हर्षोल्लास के वातावरण में आयोजन का समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री किशोर श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर किया किया।
Comments
Post a Comment