रामकिशन स्कूल के शिक्षको ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार का किया ऐच्छिक समर्पण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अयोध्या में श्रीराम मंदिर जीर्णोद्वार के लिए समाज का हर वर्ग सहयोग राशि दिल खोलकर दे रहा है। इसी कडी में संजय नगर सैक्टर -23 स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट के शिक्षको ने 21 हजार रूपये की सहयोग राशि दान स्वरूप श्रीराम जन्म भूमि जीर्णोद्वार के लिए के ऐच्छिक समर्पण के रूप में दी। रामकिशन इन्स्टीटयूट स्कूल के निदेशक डा0 आलोक गर्ग ने बताया कि यह राशि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेज दी गयी है।  उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम ने जब लंका पर चढाई की थी तो उस समय सभी वर्ग के लोगो ने लंका जाने के लिए राम सेतू का निर्माण किया था और जब प्रभु श्रीराम का अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो रहा है तो सभी वर्ग बढचढ कर तन मन धन से सहयोग कर रहे है। 

Comments