वार्ड 31 पार्षद पति टिशू त्यागी को पगड़ी पहनाकर किया स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वार्ड 31  पार्षद पति टिशू त्यागी को सुभाष नगर घूकना के लोगों ने उनके कार्यालय पर जाकर उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया सम्मानित करने वालों में डॉ विजय उपाध्याय जिला अध्यक्ष. जोगी उपाध्याय नाथ समाज गाजियाबाद. सेक्टर संयोजक नंन्दग्राम मंडल .पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल .छिद्धा पाल मंडल उपाध्यक्ष. राजपाल राघव पूर्व मंडल मंत्री. ज्ञानेश्वर त्यागी. सुदेश नागर सेक्टर संयोजक .गजेंद्र त्यागी. राम अवतार त्यागी. रामदेव नंदन सिंह खनी. सुभाष त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल