धनसिंह-समीक्षा न्यूज
मुरादनगर, नगर के दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल राधेश्याम में मंगलवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 424 वीं पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गणमान्य लोगों की ओर से कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास राणा जी ने की, ओर कार्यक्रम का संचालन गुलशन राजपूत ने किया, साथ ही गुलशन राजपूत ने बताया महाराणा प्रताप कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा है जिन्होंने देश की और स्वाभिमान को कायम रखने के लिए कोई समझौता नहीं किया साथ ही विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि महाराणा प्रताप किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि अपने देश के हर वर्ग हित और स्वाभिमान की रक्षा के लिए तत्पर थे यही कारण है कि कई सदियों बाद भी आज भी हम उनके व्यक्तित्व कृतित्व याद कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और राजपूत ने कहा उनका सूर्य और स्वाभिमान आज भी हमें ऊर्जावान बनाता है साथ ही साथ गुलशन राजपूत ने कहा कि उनके आदेशों को आज की युवा पीढ़ी अपना और उनका अनुसरण करें, इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद में प्रांत संगठन मंत्री श्री नागेन्द्र जी वह विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार प्रांत अध्यक्ष श्री सुनील सिद्धू जी, गुलशन राजपूत, विकास राणा जी,गौरव रावल, यतेंद्र ठाकुर, सचिन त्यागी, योगेंद्र सिंह जी पूर्णज्ञानांजली स्कूल, सुरेंद्र सिंह मुरादनगर पब्लिक स्कूल ,भलेराम कसाना जी, विकास त्यागी,कपिल सिंघल, अमित त्याग,मेनका त्यागी, दीप्ति त्यागी, पल्लवी, नीलम त्यागी, कल्पना आदि लोगो ने मालार्पण किया
Comments
Post a Comment