डॉ.विजय उपाध्याय जोगी ने किया एमएलसी दिनेश कुमार गोयल को सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भाजपा के सेक्टर संयोजक नंदग्राम मंडल डॉ.विजय उपाध्याय जोगी जिला अध्यक्ष जोगी उपाध्याय नाथ समाज गाजियाबाद ने नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी दिनेश कुमार गोयल जी का स्वागत पगड़ी पहनाकर उनके कार्यालय पर जाकर किया साथ में राजपाल यादव पूर्व मंडल मंत्री नंद ग्राम डॉ विजय उपाध्याय जोगी जी ने कहा एमएलसी स्नातक पद के चुनाव में मेरठ सहारनपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल जी ने इतिहास रच दिया है उन्होंने 24 वर्षों से चीते आ रहे हेम सिंह पुंडीर को 27 हजार से अधिक मतों से पराजित कर इतिहास रचा डॉ विजय उपाध्याय जी ने कहा 1 दिसंबर को जब मतदान हुआ था उस समय से ही यह बात साफ हो गई थी की इस सीट पर दिनेश गोयल जी ने एमएलसी स्नातक पद पर शानदार जीत करने के साथ ही इतिहास रच दिया पार्टी ने पहली बार इस पद पर अपना प्रत्याशी उतारा था और पहली बार में ही उसमें शानदार जीत दर्ज की दिनेश गोयल जी की है जीत इसलिए और भी अहम हो जाती है कि उन्होंने एक ऐसे प्रत्याशी को हराया है जो लगातार 24 वर्षों से जीत दर्ज कराता जा रहा था दिनेश गोयल जी की है जीत पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है इस जीत में यह भी साबित हो गया है किस समाज का हर वर्ग भाजपा के साथ है और वह जानता है कि भाजपा ही उसका देश का प्रदेश का भला कर सकती है विपक्ष लगातार दावे कर रहे थे कि भाजपा को इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी लेकिन भाजपा ने यह दिखा दिया है कि भाजपा चुनाव में उतर जाती है उसे जीत कर ही दम लेती है वह संगठन की भी जीत है जिसमें दिनेश गोयल जी को विजई बनाने के लिए हर कार्यकर्ता ने दिन-रात एक कर दी है दिनेश गोयल ने विश्वास दिलाया है मे हर कार्यकर्ताओं के साथ हर समय खड़ा मिलूंगा जय भाजपा विजय भाजपा। गुलदस्ता के पगड़ी पहनाकर स्वागत करने वालों में मंडल मंत्री सेक्टर संयोजक सुदेश नागर, सतपाल जोगी, प्रेमपाल उपाध्याय, बाबूराम उपाध्याय, पंकज भारद्धाज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल