अपनी मांगों को लेकर कम्पनी गेट पर तीन दिवसीय धरने पर बैठे मजदूर



एमपी सिंह / रामकरन जायसवाल     

-समीक्षा न्यूज-    

गाजियाबाद। थाना लिँक रोड़ क्षेेत्र के साइट 4 में स्थित एटलस कम्पनी के मजदूरों को सेलरी बोनस व बिना कोई नोटिस दिए बगैर ही मजदूरों को गेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अब मजदूरों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है। इससे पहले भी मजदूर मैनेजमेंट से अपनी मांगों को लेकर मैनेजमेंट से वार्ता कर चुके हैं, मगर कोई सुनने वाला नजर नहीं आ रहा है।बताया गया है कि कम्पनी ने अन्य मजदूर की भर्ती कर कम्पनी चालू कर रखी है, जबकि पुराने मजदूरों को लोक डाउन का बहाना लेकर बेरोजगार बैठे मजदूरों को अभी तक न तो कोई काम न ही कोई पैसा नहीं दिया गया है। मजबूरी बस मजदूरों को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठना पड़ा है। सीटू सचिव महेश सिंह ने बताया है कि यदि प्रसाशन हम लोगो की मांगे नही मानता है में कम्पनी को किसी भी कीमत में नही चलने देंगे।

Post a Comment

0 Comments