धनसिंह-समीक्षा न्यूज
मोदी नगर स्थानीय होटल पवैलियन में राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदी नगर कार्य कारिणी वर्ष 2021- 22 गठन किया गया बाद में शपथ ग्रहण और एनबीएसपी समारोह का आयोजन गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एडवोकेट प्रमोद शर्मा व मुख्य अतिथि वर्तमान में महासचिव एडवोकेट मन मोहन शर्मा की देख रेख मैं संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में एड0 धर्म प्रकाश संरक्षक, सुधीर वशिष्ठ अध्यक्ष, धीरज कौशिक महासचिव, संजीव कुमार कौशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरेन्द्र कुमार जाटव आॅडिटर, गीता रानी सांस्कृतिक सचिव, मनोज कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष, अशोक कुमार संयुक्त प्रकाशन मंत्री, संजीव कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, संजय त्यागी मीडिया प्रभारी, कपिल त्यागी सह सचिव प्रशासन,राज कुमार कल कल, जयसिंह, गोविन्द शर्मा, सचिन मेहता, दीपक कुमार सहसचिव वरिष्ठ कार्य कारिणी राखी त्यागी, प्रेम लता मिश्रा, अरूण कुमार, मुकेश कुमार चिकारा, उमेश वशिष्ठ, अजय, परामर्श समिति सदस्यगण, राम नरेश, नितिन कुमार, देवेन्द्र कुमार, रोबिन शर्मा, गुडडु, अजय, पवन, पुलकित, गोविन्द शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।
सभी अधिवक्तागुणों ने राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदी नगर में संविधान के अनुसार अपने- अपने पद की गरिमा व गोपनीयता बनाए रखने की शपथ ली ।
Comments
Post a Comment