राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत एम एम कॉलिज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत 23 स्वयंसेवको ने "नारी शक्ति का इष्टम उपयोग" और "नए भारत के लिए युवाओ में नई ऊर्जा का संचार करना" विषयो पर अपने विचार रखते हुए निर्णायकों को प्रभावित किया, जिसमे कु. तनु, बी ए तृतीय वर्ष, वरूण तोमर, बी एस सी द्वितीय वर्ष एवं आयुषी विश्वकर्मा बी एस सी द्वितीय वर्ष द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी और श्रीमती आरती सिंह द्वारा विजेता स्वयंसेवको को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अध्ययनरत छात्रों को समाज से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अदभुत मंच है जिसमें छात्र एक स्वयंसेवक के रूप में पढ़ाई के साथ साथ समाज एवं व्यक्तिगत उत्थान के लिए कार्य करते है। भाषण प्रतियोगिता का संचालन एवं निष्पक्ष मूल्यांकन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गौड़ द्वारा किया गया।


कैफ खान, 

स्वयंसेवक, मीडिया प्रभारी

राष्ट्रीय सेवा योजना, एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद

Comments