सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन की सराहना



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। ‘‘एनटीपीसी दादरी में विद्युत उत्पादन में उत्कृष्टता के साथ पर्यावरण संरक्षण इनिशियंटिव्स और न्यू इनिशियेटिव्स जैसे प्रयास सराहनीय हैं’’ यह विचार श्री संजीव नंदन सहाय, आईएएस, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी, 2021 को एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन का दौरा करते समय व्यक्त किये। श्री सहाय ने विद्युत स्टेशन द्वारा पर्यावरण और न्यू इनिशियोटिव्स और विद्युत क्षेत्र में दिये गये योगदान की सराहना की। 

इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी श्री विवेक कुमार देवांगन, एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह सहित, निदेशक (मानव संसाधन) श्री डी के पटेल, निदेशक (प्रचालन) श्री रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ) श्री के के सिंह, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री ए के झा, कार्यकारी निदेशक (रिन्यूेवल एनर्जी) श्री मोहित भार्गव, समूह महाप्रबंधक (दादरी) श्री सी शिवकुमार भी उपस्थित थे।

सचिव (विद्युत मंत्रालय) द्वारा कोल स्टेशन स्टेज 2 कन्ट्रोल रुम एवं मॉडल रुम, गैस प्लांट, सोलर प्लांट, एश माउंड और पक्षी विहार, वेस्ट-टू-एनर्जी म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट (एमएसडब्लयू) प्लांट का दौरा कर प्लांट प्रचालन की जानकारी हासिल की। एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने विद्युत सचिव को एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन के विशेष फीचर और उपलब्धियों तथा न्यू इनिशियेटिव्स के अंतर्गत म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट से टारिफाइड कोल बनाने के प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए पावर प्लांट प्रचालन गतिविधियों से अवगत कराने के साथ विद्युत स्टेशन परिसर में उपस्थित प्रवासी पक्षियों की 45 प्रजातियों एवं 06 विलुप्तप्राय प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। 

इस अवसर पर महाप्रबंधक (कोल एवं गैस) श्री देबाशीष दास, सीएमओ (दादरी) श्री ए जी रिजबूड, महाप्रबंधक (न्यू एनर्जी) श्री ए के कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री बी के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफएम) श्री जी के मोहंती सहित विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments