"खेल जीवन का अभिन्न अंग": रंजीता धामा





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। जी ब्लाक रामलीला मैदान मे आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पँहुची भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा। 

कमेटी के पदाधिकारीयों के दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये जोरदार स्वागत किया गया। 

टूर्नामेंट के विषय मे जानकारी देते हुये हरेन्द्र रावत ने बताया कि एक दिवसीय टूर्नामेंट मे विभिन्न जनपदों से आयी 16 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला शाहदरा जोन की टीम व बुराडी की टीम के बीच खेला गया जिसमे देर शाम तक चले रोमांचक मुकाबले मे बुराडी की टीम ने शाहदरा जोन की टीम को बेहद ही नजदीकी मुकाबले मे शिकस्त दी तथा विजयी हुयी। 

टूर्नामेंट मे आयी हुई सभी टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन करते हुये दर्शकों को अच्छा खेल दिखाया तथा एक शानदार टूर्नामेंट की छाप क्षेत्र मे छोडी। 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने विजयी टीम के कप्तान को प्रथम पुरस्कार 8100रूपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम को दूितीय पुरस्कार देकर व टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपने खेल को निखारने का अवसर मिलता है जो आगे जाकर खिलाड़ियों को एक बडा मंच प्रदान करता है हमारे क्षेत्र मे हर किसी खेल की हजारों प्रतिभायें छुपी हुई हैं इस तरह के आयोजनों से उनको अपनी प्रतिभाओं को निखारने के अवसर मिलते हैं। 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने समिति के सभी पदाधिकारीयों को उनके दूारा तृतीय वालीबॉल टूर्नामेंट कराने पर सभी को शुभकामनाएं दी तथा समिति के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के समापन पर संस्था के पदाधिकारीयों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र रावत, सुधीर तोमर,कुलदीप चौधरी, अजय, तपेश त्यागी, हरीश चौहान, विशाल त्यागी, कपिल मलिक, योगेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र मलिक, विक्रम सजवाण, स्वाति मलिक, रजनी बिष्ट, गुड्डी गुसांई, पिताम्बरी सजवाण सहित सैकड़ों की संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments