धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अपने विचारों से समाज के जीवन को रोशन करने वाले स्वामी विवेकान्द के जन्मदिन को आज 12 जनवरी 2021 को पूरा राष्ट्र युवा दिवस के रूप मे मना रहा है, साहिबाबाद महानगर गाजियाबाद मे युवा दिवस के उपलक्ष्य मे विवेकानंद चौक वार्ड 37 विक्रम एन्क्लेव पर पूज्नीय स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं प्रबुद्धजनों, युवा उद्यमियो को सम्मान स्वरुप अंगवस्त्र अर्पित कर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का अनुकरण करने का संकल्प लिया, इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने कहा की स्वामी विवेकानंद एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे और उनका देश प्रेम किसी से छुपा नहीं है, स्वामी जी समाजहित के कार्यों मे सदा अग्रणी रहते थे. दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य(भारत सरकार ) रवि भाटी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद जी जनसेवा को ही ईश्वर सेवा मानते थे, उनके विचार आज भी करोङो युवाओं को प्रेरणा देते हैं. उनके विचारों का अनुकरण कर व्यक्ति जीवन एवं समाज मे सफलता प्राप्त कर सकता. माँ भारती के सपूत स्वामी विवेकानंद जी पर पूरे देश को गर्व है.वह आज भी विश्व भर मे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है l
इस कार्यक्रम मे रवि भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान , पार्षद पवन रेड्डी,कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, वेद प्रकाश शर्मा, शिवम् चौधरी, साहिल ठाकुर, मोनू,वीरपाल कटारिया आर डब्लू महासचिव,मुकेश यादव आर डब्लू अध्यक्ष सूर्या पार्क,एस के शर्मा आर डब्लू अध्यक्ष मेट्रो प्लाजा,आर सी शर्मा आर डब्लू ए अध्यक्ष विक्रम एन्क्लेव, अजीत यादव आर डब्लू ए अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव, बिंदेश्वरी ठाकुर आर डब्लू ए अध्यक्ष श्री राम एन्क्लेव, डी के पचौरी आर डब्लू ए अध्यक्ष गोरी शंकर एन्क्लेव,सोनू चौधरी,शेरसिंह,सतवीर, लच्छी ठेकेदार, धर्मवीर दरोगा, आलू वालेया, वाले शर्मा, आर डी शर्मा, मांगेराम पटवारी, सोमनाथ चौहान जयवीर चौधरी, उमेश त्यागी आर डब्लू ए अध्यक्ष 80 फूटा रोड, के आर जोशी, उदयभान ठाकुर, सीताराम, अमर सिंह पार्चा, एस के कौशिक, रतन, सोमपाल वशिष्ठ, जयभगवान गोस्वामी, नन्दलाल शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, विनोद यादव, छूटन तोमर, प्रदीप कुमार, मनवीर गोधारा, संतोष गुप्ता, अशोक कोशिश, गजराज चौधरी, अशोक गुप्ता, अजयपाल भाटी, विजेंद्र चौधरी, विजेंद्र मावी, प्रदीप यादव, पी एन कॉल, शमीम,विष्णु,दीपक मिश्रा,रवि हिंदुस्तानी, महाराज जी,
समाचार, रामपाल उपाध्याय, डी के रावत, के आर जोशी, एवम समस्त प्रबुद्धजनों, युवा उद्यमियो को शॉल भेट कर एवम मालाओं के साथ सम्मानित किया और सभी ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर स्वामी जी के दिए हुए सिद्धांतो पर चलने के लिए संकल्प लिया l
Comments
Post a Comment