दिल्ली जाते समय हिंदूवादी संगठनों को गंगापुरम हापुड़ रोड पर किया कैद
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पाकिस्तान में हिंदू युवतियों पर अत्याचार के विरोध में पाकिस्तान दूतावास पर काले झंडे पुतला फूंकने निकले हिंदू राष्ट्र भक्त घर पर ही कैद कर लिया राष्ट्र भक्तों को.............. गाजियाबाद परमार्थ समिति व अखिल भारत हिंदू महासभा के नेतृत्व में गाजियाबाद से पाकिस्तानी दूतावास पर परमार्थ समिति व अखिल भारत हिंदू महासभा व दर्जनों हिंदू राष्ट्र भक्तों द्वारा पाकिस्तान दूतावास पर काले झंडे व पाकिस्तान का पुतला फूंकने के लिए निकले हिंदू राष्ट्र भक्त परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल व बीके शर्मा हनुमान के संयुक्त बयान कर कहा कि पाकिस्तान द्वारा हिंदुओं का प्राचीन मंदिर तोड़े जाने पर एक महा भी नहीं हुआ कि गत दिनों दो हिंदू युवतियों का बलात्कार कर अपहरण करके उनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएं रोज घट रही है लेकिन कोई कोई घटना ही पाकिस्तान से बाहर निकलकर अंतरराष्ट्रीय समाचारों की सुर्खियां बन पाती है हिंदू राष्ट्र भक्तों ने यह निर्णय लिया कि पाकिस्तान में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों वह हिंदुओं पर किए जा रहे हम लोग के विरुद्ध हमले पाके दिल्ली पाकिस्तान दूतावास के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तथा काले झंडे दिखाए जाएंगे पाकिस्तान समाचार रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय मुस्लिम मोहम्मद भुट्टो ने एकता कुमारी का अपहरण कर उन्हें बाढ़चूड़ी शरीफ घर ले जाया गया जहां कुख्यात मियां मिट्ठू ने जबरन इस्लाम धर्म कबूल करा कर एकता कुमारी का नाम आयशा रख दिया मिट्ठू मियां नाम का यह कुख्यात व्यक्ति अब तक सैकड़ों हिंदुओं लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा चुका है दूसरी युवती धान कोहाली ही के साथ भी कराची में यही हुआ इस्लाम कबूल करा कर मुस्लिम युवक से जबरन निकाह करा दिया गया समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने यह बीड़ा उठाया श्री अग्रवाल ने कहा कि जब भारत में किसी भी मुस्लिम के साथ कोई घटना होती है तब तो सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे देश में बवाल मचा देती है तथा काफी प्रसिद्ध हस्तियां अपने-अपने मेडल वापस करने की होड़ में लग जाती है पाकिस्तान में रोज हिंदू धर्म स्थलों व हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर किसी की भी का कोई विरोध प्रदर्शन ने होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश कुमार आहूजा जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष श्यामसुंदर त्यागी अग्रसेन ट्रस्ट के संस्थापक संजीव गुप्ता अग्रसेन ट्रस्ट के संस्थापक संदीप सिंघल लोकेश सिंगल श्याम सुंदर गुप्ता एनएस तोमर आरपी शर्मा धर्मवीर शर्मा सुभाष शर्मा बीकेएस पाल देवाशीष ओझा सचिन भारतीय दिलीप कुमार आलोक चंद शर्मा मिलन मंडल आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे
Comments
Post a Comment