धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 3ए के 80 वर्षीय बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह व गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर शुरू कराया गली के पार्क में होने वाले विकास कार्य का शिलान्यास।
सेक्टर 3ए के मकान संख्या 232 के बराबर वाले पार्क में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी द्वारा कराए जा रहे सुधार कार्य के शिलान्यास के वक्त गौरव सोलंकी जी के साथ गली की आरडब्ल्यूए के समस्त पदाधिकारियों के साथ डॉक्टर सुरेंद्र हून जी, श्री राजेश दुआ जी, अग्रवाल जी, दिनेश त्यागी जी, पंकज त्यागी जी, अनिल त्यागी जी, अमित त्यागी जी, श्री जय कृष्ण जी, श्री महिम जैन जी, श्रीनलाल जी, ए के ग्रोवर जी, राजीव शर्मा जी, हरीश दुआ जी, एवं गली के अन्य निवासीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment