वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी द्वारा “कम्बल वितरण कार्यक्रम” का आयोजन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा महात्मा गाँधी हाल एस-52 लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया मोहन नगर गाजियाबाद के प्रांगण में जरूरतमंद भाइयों और बहनों को भीषण सर्दी से बचाने के लिए “कम्बल वितरण कार्यक्रम” का आयोजन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के नेतृत्व, देख रेख में किया गया, व्यवस्था इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, अंशु ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, रहमत मियां ने कम्बल बटवाने में सहयोग किया, कार्यक्रम में 135 कम्बल वितरित किये गये| लोगों ने संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव द्वारा समय-समय पर कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा, चिकित्सा तथा गर्म कपडे की व्यवस्था करने की सराहना की| 

   इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” नि:शुल्क 5 पुस्तकालय, वाचनालय गाजियाबाद में संचालित कर रहा है जहाँ उच्चकोटि की पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था है, आई0ए0एस0, पी0सी0एस0, सी0पी0एम0टी0, पी0एम0टी0, इंजीनियरिंग, एम0बी0ए0 के साथ-साथ प्रतियोगिता दर्पण, प्रतियोगिता किरण, कम्पटीशन सक्सेस रिव्यू, पुलिस, बैंकिंग परीक्षा तथा किसी प्रकार की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा मांगने पर तीन दिन में किसी भी पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध करवायी जाती है| वैश्विक महामारी कोरोना संकट में संस्था ने 5500 परिवारों में 10 किलो खाद्यान, भूखे-प्यासे तपती धूप में जा रहे मजदूर परिवारों में 32 हजार भोजन के पैकेट, बिस्कुट, नमकीन, कोल्ड्रिंक, पानी की बोतल तथा बच्चों को दूध और फल वितरित कर चुकी है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 1500 बोतल आयुष कवच का भी वितरण, 7000 मास्क भी जन-जन को सुलभ कर चुकी है, संस्था ने थोड़े दिन पहले भीषण अग्निकांड में जल गयी झुग्गियों में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, मसाले, साबुन, नमक, कपडे तथा कम्बल का भी वितरण कर दिया है| इसी क्रम में आज दिनांक 06/01/2021 को जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरित किया गया, आज इस अवसर पर हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि मलिन बस्तियों, जहाँ भी कमजोर वर्ग के लोग निवास करते हैं गर्म कपडे, आवश्यक दवा उन्हें उपलब्ध करायी जाय, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े| जिस देश की शिक्षा, चिकित्सा ठीक होती है, वहीँ आदर्श नागरिक रह देश, समाज की सेवा करते हैं, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट शिक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बचनबद्ध है|

  कार्यक्रम में सहयोगी शामिल रहे, शहाबुद्दीन, शोभा शर्मा, मोहम्मद जाहिद, रितु यादव, अजय यादव, दिनेश ठाकुर, नसीर अहमद, फूलचंद वर्मा, शाहजहाँ, ओमवती. राममणि, सलेहा, जितेन्द्र गौतम, दिलीप कुमार, रहीस, नवरुल्ला, नजीर, आयसा बेगम, क्रांती, चंचल, शान्ति, रेखा देवी, रूपवती, सरिता, अलीजान, पुष्पा, भीमा, सुमन, राम नयन, वरुण कुमार, पिंकी, बाबूलाल, मंजू, निशा, शालू देवी, राम मिलन, कोमल, बबीता, गंगा देवी आदि| 

Post a Comment

0 Comments